बंटवाल रेलवे स्टेशन का नवीनीकरणबंटवाल के बीसी रोड कैकुंजे स्थित नवीनीकृत रेलवे स्टेशन।

28.49 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक रूप में तैयार

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का नया डिजाइन

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान

मेंगलूरु. कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़े बंटवाल के बीसी रोड कैकुंजे रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण अमृत भारत योजना के तहत 28.49 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया था। इस अवसर पर तत्कालीन सांसद नलिन कुमार कटील और विधायक राजेश नायक ने स्टेशन पर आयोजित सरल कार्यक्रम में भाग लिया था।

पहले चरण के कार्य का अंतिम स्पर्श हो चुका है, और अगले तीन से चार महीनों में पूरे नवीनीकरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

नई सुविधाओं में अग्रिम टिकट बुकिंग, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग विश्राम कक्ष, शौचालय, कैफेटेरिया और चार कैटरिंग स्टॉल शामिल हैं। कुछ जगहों पर ग्रेनाइट फ्लोरिंग, अन्य जगहों पर कंक्रीट और टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। पूरे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रेलगाडिय़ों की जानकारी और समय का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मुख्य द्वार को गोलाकार डिजाइन में तैयार किया गया है। स्टेशन पर विद्युत व्यवस्था, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। समाजकंटकों, अपराधियों के लिए रोकथाम की गई है, जिससे महिलाओं और बच्चों के सुरक्षित यात्रा में सुधार हुआ है।

स्थानीय लोगों ने स्टेशन के नवीनीकरण को काबिले तारीफ बताया और कहा कि यह न केवल सुंदर है बल्कि सुरक्षा और सुविधा में भी यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *