उडुपी की सड़कों पर गड्ढों का साम्राज्यअंबलपाड़ी सर्विस रोड पर बने गड्ढे।

अधूरी परियोजनाओं से जनता बेहाल

उडुपी. जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रही अधूरी परियोजनाएं और गड्ढों से भरी सडक़ें आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं। जगह-जगह अधूरे पड़े अंडरपास, ओवरब्रिज और क्षतिग्रस्त सर्विस रोड के कारण वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

उडुपी नगर क्षेत्र में सन्तेकट्टे अंडरपास, इन्द्राळी रेलवे ओवरब्रिज, अंबलपाड़ी ओवरब्रिज और करावली बाइपास से मल्पे तक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं। सन्तेकट्टे अंडरपास पर सर्विस रोड और दीवार निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। नतीजतन वाहन चालकों को असुविधा उठानी पड़ रही है।

इन्द्राळी रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लगाने के बाद भी महीनों से काम ठप पड़ा है। जनप्रतिनिधियों ने जल्द उद्घाटन का वादा किया था, परन्तु अब तक परियोजना अधूरी है। वहीं, अंबलपाड़ी में सर्विस रोड गहरे गड्ढों से भरे हैं। कुछ दिनों पहले इसी सडक़ पर बाइक सवार की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-169ए पर पर्कल क्षेत्र की स्थिति भी बेहद खराब है। अस्थायी रूप से गड्ढों को भरने के बाद कुछ ही दिनों में सडक़ फिर खराब हो जाती है। इससे मणिपाल अस्पताल आने वाले मरीजों और आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

करावली बाइपास से मल्पे तक की सडक़ स्थिति भी दयनीय है। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों पर्यटक और मछुआरों के वाहन गुजरते हैं, परन्तु सडक़ की हालत ऐसी है कि वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने जानकारी दी कि जिले में 22 ‘ब्लैक स्पॉट’ पहले से मौजूद हैं, जिन पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। पुलिस ने 22 और नए खतरनाक स्थानों की पहचान की है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि कापू और कार्कल क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं अव्यवस्थित और अधूरी हैं। कापू में अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे काम से हादसों की संख्या बढ़ रही है, वहीं कार्कल तालुक के सानूर क्षेत्र में 2 किलोमीटर सर्विस रोड की मंजूरी अब तक नहीं मिली है। इस वजह से दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।

ब्रहमावर में भी स्थानीय संगठनों ने कई बार सर्विस रोड और फ्लाईओवर बनाने की मांग की, परन्तु अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

हादसों की संख्या और बढ़ सकती है

लोगों का कहना है कि अब बारिश थम चुकी है, ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को तुरंत गड्ढों को भरने और अधूरी परियोजनाएं पूरी करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। वरना आने वाले दिनों में हादसों की संख्या और बढ़ सकती है।

जल्द ही कंक्रीट सडक़ बनाने पर विचार

लगातार बारिश के कारण कई परियोजनाएं रुक गई थीं। सन्तेकट्टे अंडरपास में नमी के कारण काम ठप पड़ा है। इन्द्राळी ओवरब्रिज की संपर्क सडक़ तैयार हो चुकी है और इस माह के अंत तक पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा। पर्कल क्षेत्र में जल्द ही कंक्रीट सडक़ बनाने पर विचार किया जा रहा है।
कोटा श्रीनिवास पूजारी, सांसद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *