दावणगेरे. तलाक की कार्यवाही चल रही पत्नी पर पति ने चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया। यह सनसनीखेज घटना शनिवार को दावणगेरे पारिवारिक न्यायालय परिसर में घटी।
आरोपी की पहचान प्रवीण (36) के तौर पर की गई है। घायल पत्नी पद्मा (30) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति मूलत: दावणगेरे के रहने वाले हैं और पिछले कई वर्षों से बेंगलूरु में रह रहे थे। दस वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े की एक बेटी भी है।
चार वर्ष से इनके वैवाहिक संबंधों में कड़वाहट बनी हुई थी। प्रवीण बार-बार तलाक वापस लेकर साथ रहने का दबाव डाल रहा था, परन्तु पद्मा ने उस पर अविश्वास जताते हुए और पूर्व में हत्या का प्रयास किए जाने का हवाला देकर साथ रहने से इंकार कर दिया था।
शनिवार को जब पद्मा न्यायालय में पेशी पर आई, तभी आरोपी प्रवीण ने उस पर चाकू से वार किया। लहूलुहान पद्मा को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच दावणगेरे टाउन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।