अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट, मरीज जिला अस्पताल शिफ्टबागलकोट में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट के चलते मरीजों को जिला अस्पताल शिफ्ट करते हुए।

बागलकोट. शहर के 50 बिस्तर वाले अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से घना धुआं फैल गया। घटना के तुरंत बाद अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती 12 मरीजों को नवनगर स्थित जिला अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया।

धुआं उठते ही कर्मचारियों ने तुरंत ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों को बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी अस्पताल पहुंची परन्तु धुएं के अलावा आग की लपटें नहीं दिखाई दीं।

जिलाधिकारी एम. संगप्पा और जिला पंचायत सीईओ शशिधर कुरेर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट उस समय हुआ जब ऑपरेशन थिएटर में एक सर्जरी अभी-अभी पूरी हुई थी। तत्परता से मरीजों और उपकरणों को बाहर निकाल लिया गया। सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *