हाथी पर सवार होकर आएगी मां दुर्गा
होसपेट/विजयनगर. श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। शुक्ल प्रतिपदा पर विधि-विधान से घट स्थापना की जाएगी।
ज्योतिषाचार्य जब्बर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार मां भगवती हाथी पर सवार होकर पधारेंगी, जो देश में शांति, सुख-समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।
मां दुर्गा की विदाई गुरुवार को डोली अथवा पालकी पर होगी, जो जनकल्याण और स्वास्थ्य में नरमी का संकेत देती है।
पंडित कैलाशचंद्र दवे ने बताया कि पंचांग और ज्योतिषीय गणना के आधार पर देवी के वाहन से पूरे वर्ष की स्थिति का आकलन किया जाता है।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
सोमवार प्रात: 6 से 8 बजे तक – अमृत वेला
प्रात: 9.30 से 11 बजे तक – शुभ वेला
दोपहर 12.०6 से 12.55 बजे तक – अभिजित मुहूर्त
दोपहर 3.55 से शाम 6.35 बजे तक – लाभ-अमृत वेला
इस दौरान दस दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना होगी। आगामी 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन शस्त्र और शास्त्र पूजा की जाएगी।
