निविदा रद्द, स्मार्ट सिटी ने शुरू की नई निविदा आमंत्रित करने की तैयारी
हुब्बल्ली. नगर के पुराने कोर्ट चौराहे के पास स्थित ‘बहुमंजिला कार पार्किंग’ का निर्माण कार्य निर्धारित समय पूरा होने के तीन साल बाद भी कार्य अधूरा है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने निविदा को रद्द कर नई निविदा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है।
2018 में शुरू हुई इस योजना की कुल लागत 50 करोड़ रुपए थी और यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तर्ज पर चल रहा था। ठेकेदार सुरेश शेजवाडकर को मार्च 2022 तक पूरा करने की शर्त दी गई थी, परन्तु केवल 20 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है।
उचित कंपनी या व्यक्ति को काम सौंपें
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीधर कंदगल ने कहा कि यह पार्किंग 290 कारों की क्षमता वाली महत्वपूर्ण परियोजना है। कार्य में देरी और आधा अधूरा निर्माण जनता के लिए परेशानी का कारण बना है। नई निविदा प्रक्रिया के दौरान नियम सख्त रखकर उचित कंपनी या व्यक्ति को काम सौंपना चाहिए।
कानूनी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी
परियोजना में तीन बेसमेंट और चार मॉल फ्लोर वाला निर्माण होना था। ठेकेदार ने अब तक 16 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। नियमानुसार 1.50 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया, परन्तु काम पर असर नहीं पड़ा। नई निविदा आमंत्रित करते समय खर्च की वापसी और कानूनी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।
–रुद्रेश घाली, प्रबंध निदेशक, स्मार्ट सिटी
