मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
बल्लारी. कर्नाटक की मुख्य सचिव डॉ. शालिनी रजनीश ने राज्य के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी एवं सेवा संस्थानों के भवनों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों का संरक्षण आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस दिशा में मिशन वात्सल्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन ही बाल विकास एवं संरक्षण की प्राथमिकताओं को प्राप्त करने का एकमात्र मार्ग है।
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 संकटग्रस्त बच्चों की पहचान करने, उनकी जानकारी साझा करने तथा पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाता है। यदि इस नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, तो बाल विवाह, बाल श्रम एवं अन्य बाल समस्याओं पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई संभव होगी।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्थायी बोर्डों पर अनिवार्य रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 प्रदर्शित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ विभाग इस दिशा में पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुके हैं, परन्तु जिन विभागों ने अब तक यह कदम नहीं उठाया है, वे बिना किसी देरी के इसे लागू करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए और सभी संस्थान अपने स्थायी बोर्डों पर यह हेल्पलाइन नंबर प्रमुखता से अंकित करें।
