जिलाधिकारी ने दी जानकारी

शिवमोग्गा. कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से आयोजित नागरिकों की सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति का सर्वेक्षण कार्य 22 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा।

शिवमोग्गा जिले में भी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करें।

मेस्कॉम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमोग्गा जिले में लगभग 5,43,925 घर आरआर नंबर के अंतर्गत आते हैं। इनमें से अधिकांश घरों का जियो टैगिंग कार्य मीटर रीडरों द्वारा पूरा कर लिया गया है।

सर्वेक्षण के लिए जिले में करीब 4,215 गणनाकर्मियों की नियुक्ति की गई है। ये गणनाकर्मी घर-घर जाकर आयोग की ओर से तैयार प्रश्नावली के आधार पर मोबाइल ऐप के माध्यम से परिवारों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का विवरण एकत्र करेंगे।

जिले के जिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां के परिवारों के सर्वेक्षण के लिए समीपवर्ती पंचायत भवनों या विद्यालय भवनों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर सर्वेक्षण की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे गणनाकर्मियों को पूरा सहयोग दें और इस सामाजिक एवं शैक्षणिक सर्वेक्षण कार्य को सफल बनाने में योगदान करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *