7 दिसम्बर को होगा वृक्षोत्थान हेरिटेज रनविजयपुर में आयोजित वृक्षोत्थान हेरिटेज रन की पूर्व तैयारी बैठक में पोस्टर का विमोचन करते मंत्री एम.बी. पाटील।

मंत्री एम.बी. पाटील ने की सफलता हेतु जनभागीदारी की अपील

विजयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री तथा बड़े और मध्यम उद्योग एवं आधारभूत संरचना विकास मंत्री एम.बी. पाटील ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा, हरियाली और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 7 दिसम्बर 2025 को जिले में वृक्षोत्थान हेरिटेज रन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनता, स्वयं सेवी संगठनों और प्रशासन को सक्रियता से भाग लेकर सफल बनाना चाहिए।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री पाटील ने कहा कि वर्ष 2016 से शुरू हुए कोटि (करोड़) वृक्ष अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में 1.50 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। इस अभियान से जिले के वन क्षेत्र को राज्य की औसत दर तक पहुंचाने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस बार भी हेरिटेज रन में व्यापक भागीदारी की उम्मीद है। वर्ष 2023 में 8 हजार धावकों ने हिस्सा लिया था, 2024 में यह संख्या बढक़र 9400 हो गई। इस वर्ष 15 हजार से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावकों की भागीदारी की उम्मीद है।

मंत्री पाटील ने कहा कि इस अभियान की सफलता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है और न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे गांव-गांव, स्कूल-कॉलेजों और शहरी क्षेत्रों में पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेम का परिचय दें।

स्वच्छता से जुड़ेगा हेरिटेज रन

मंत्री ने घोषणा की कि 25 सितम्बर को जिले के किले की दीवारों और पांच ऐतिहासिक स्मारकों-मंदिरों की विशेष सफाई कर हेरिटेज रन के प्रति जनजागरण किया जाएगा। इसी दिन चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

जिलाधिकारी डॉ. आनंद के. ने कहा कि हेरिटेज रन के लिए पंजीकरण कार्य आरंभ हो चुका है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार के लिए मैराथन ग्रुप्स से संपर्क किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक धावक भाग ले सकें। विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, वन विभाग, एनएसएस, एनसीसी तथा पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की योजना है।

बैठक में महापौर मडिवालप्पा करडी, सीईओ ऋषि आनंद, एसपी लक्ष्मण निंबरगी, एएसआई विभाग के रमेश मूलिमनी, कर्नल वंशी, मुरुगेश पट्टणशेट्टी, महांतेश बिरादार सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *