हैदराबाद पुलिस से बचकर छिपे थे आरोपी
सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई
दंपती को हैदराबाद पुलिस के हवाले किया
हुब्बल्ली. निवेशकों से 23 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित दंपती- पति सतीश वुप्पलपाटी और पत्नी शिल्पा बंडा को पुलिस ने हुब्बल्ली-धारवाड़ बाइपास पर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी पहले ही हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में थे, लेकिन पूछताछ के दौरान मौका पाकर फरार हो गए और तब से लगातार छिपते फिर रहे थे। जिला पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कार से बाइपास मार्ग से गुजर रहे हैं। इस आधार पर टीम ने पीछा कर दोनों को धरदबोचा।
जिला पुलिस अधीक्षक गुंजन आर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद की सेंट्रल क्राइम थाने में बड़े पैमाने पर निवेश धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। गिरफ्तार दंपती को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हैदराबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से एक बड़े फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपियों पर शिकंजा कस गया है।

