केले में गांजा, जेल कर्मी की अंत:वस्त्र में भी नशीला पदार्थ बरामद
शिवमोग्गा सेंट्रल जेल में नशा तस्करी का बड़ा खुलासा
दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई तेज
शिवमोग्गा. शहर की केंद्रीय कारागृह में नशे की तस्करी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कैंटीन सप्लाई के नाम पर लाए गए पांच केले के बोरों में छिपाकर 123 ग्राम गांजा और 40 सिगरेट भेजे जाने की कोशिश पकड़ी गई।
पुलिस के अनुसार, एक ऑटो रिक्शा चालक बोरियां जेल गेट तक छोडक़र संदिग्ध परिस्थितियों में तुरंत फरार हो गया। केएसआईएसएफ निरीक्षक जगदीश के निर्देश पर पीएसआई प्रभु और टीम ने जब बोरियों की तलाशी ली तो टेप में पैक गांजा मिला।
इसी जांच के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ। ड्यूटी रिपोर्ट करने आए एसडीए कर्मचारी सात्विक (25) की तलाशी में उसके अंत:वस्त्र (अंडरवियर) के भीतर 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गम टेप से चिपकाए गए इस पदार्थ को वह जेल के भीतर पहुंचाने की फिराक में था। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
दोनों मामलों में तुंगानगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन जेल कर्मी या बाहरी लोग शामिल हैं और यह गतिविधि कब से चल रही थी।
