वन एवं जिला प्रभारी मंत्री खंड्रे और नगर प्रशासन मंत्री खान ने किया जिला प्रशासन परिसर निर्माण का शुभारंभ
बीदर. बीदर को एक भव्य प्रशासनिक भवन की सौगात मिलने जा रही है। वन, जीव एवं पर्यावरण तथा बीदर जिला प्रभारी मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे और नगर प्रशासन मंत्री रहीम खान ने शनिवार को 5.275 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले 48.32 करोड़ रुपए लागत के पांच मंजिला प्रजासौधा जिला प्रशासन परिसर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 16 अप्रेल को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद औपचारिक रूप से निर्माण कार्य का आरंभ किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से पूरा हो।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में आठ कार्यालय भवनों का निर्माण होगा, जबकि शेष कार्यालयों का निर्माण दूसरे चरण में किया जाएगा।
खंड्रे ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में एक भव्य जिला स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीदर नगरसभा को महानगर पालिका का दर्जा मिल चुका है, इसलिए और अधिक अनुदान लाकर शहर को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीदर को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें।
नगर प्रशासन मंत्री रहीम खान ने कहा कि एक सुसज्जित और आधुनिक प्रजासौधा का सपना अब साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री से बीदर महानगर पालिका को 200 करोड़ रुपए का अनुदान देने का अनुरोध किया गया है। साथ ही एक आईएएस अधिकारी और 400 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. शैलेंद्र के. बेलदाले, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद गौस, जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गिरीश बडोले, अतिरिक्त जिला आयुक्त शिवानंद कराले, लोक निर्माण विभाग के ईई शिवशंकर कामशेट्टी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
