कोप्पल. आंगनबाडी भवन की छत से सीमेंट की परत गिरने से चार बच्चे घायल हुए गंगावती के मेहबूब नगर का 11वां आंगनबाडी केंद्र निर्माण के सात साल बाद भी महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित नहीं किया है।
गगावती नगर के वार्ड संख्या 7 के मेहबूब नगर में पहला आंगनबाडी केंद्र दुर्गम्मा हल्ला (सीवेज नहर) के पास है, जिसका उद्घाटन 2016-17 में किया गया था।
इस आंगनवाड़ी भवन को नगर परिषद की ओर से किस अनुदान, ठेकेदार कौन हैं? यह किस आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया गया है, इसकी कोई जानकारी ही नहीं है।
संबंधित रिकॉर्ड और जानकारी जुटा रहे हैं
अब आंगनबाडी भवन की छत से सीमेंट की परत गिरने से बच्चों के घायल होने के बाद सीडीपीओ और नगर परिषद आयुक्त आंगनबाडी केंद्र से संबंधित रिकॉर्ड और जानकारी जुटा रहे हैं।
घटिया निर्माण
मेहबूब नगर के 11वें आंगनबाडी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य घटिया हुआ है। बारिश के पानी से दीवारों में नमी पकड़ी है। इस इमारत के बगल में अभी भी खाली जगह है, केंद्र के सामने, पीछे कूड़ा-कचरा उगने से सरीसृपों का डर है।
हमारे विभाग को हस्तांतरित नहीं किया
मेहबूब नगर का 11वां आंगनबाडी केंद्र भवन कानूनी रूप से हमारे विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है। पिछले अधिकारियों ने मौखिक आधार पर प्राप्त किया होगा। भवन के आवश्यक दस्तावेजों के लिए नगर परिषद में जाकर जानकारी प्राप्त की जा रही है।
–जयश्री, सीडीपीओ, गंगावती