Appeasement of minorities is the policy of Congressहुब्बल्ली में रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शुरू से ही अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कांग्रेस की नीति रही है परन्तु देश का विकास ही भाजपा का कार्यक्रम है।
जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस को छोडकऱ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और बाद में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया। कांग्रेस के थिंक टैंक रहे जयराम रमेश और सैम पित्रोदा जैसे लोगों ने इसकी वजह पर चर्चा की। तब कांग्रेस ने फिर से अल्पसंख्यकों को पार्टी की ओर वापस आकर्षित करने के लिए अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति को ही अपना एजेंडा बना लिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास बोर्ड की बैठक में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। 2009 में उन्होंने मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी इसे दोहराया था। इसे जारी रखते हुए कांग्रेस ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष तौर पर योजनाओं की घोषणा की है।
संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता लिंगराज पाटिल, बसवराज अम्मिनबावी समेत कई उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *