साउथ ज़ोनल-2 जूडो चैंपियनशिप
बेलगावी. आर्मी पब्लिक स्कूल, मराठा एलआईआरसी बेलगावी ने 4 से 6 अगस्त तक महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित सीबीएसई साउथ जोनल-2 जूडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पदक जीते और 6 खिलाडिय़ों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में होने वाली सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया।
रजत पदक विजेता- आर्या मुचंडी, समर्थ माने, अनुष्का भोसले, तृप्ति बस्तवाडकर, अभिमन्यु गुरव, श्रेया वासुलकर।
कांस्य पदक विजेता- पृथ्वीराज महाडिक, सावनकुमार हडपद, अभय लक्कुंडी, आयुष पवार, कार्तिक श्रीरंगशेट्टी, जिकरा बिष्ठी।
स्कूल की प्राचार्या रूपिंदर कौर चहल और कोच रेखा अक्षय जंगाले के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण से टीम यह उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रबंधन ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
