रहीम खान ने कहा
बल्लारी. नगर प्रशासन मंत्री रहीम खान ने कहा है कि शहर में बनने वाले जींस हब परिधान (अपैरल) पार्क के मुद्दे पर आगामी मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में चर्चा की जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री रहीम खान ने कहा कि सरकार लोकसभा में विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी की ओर से चुनावों के दौरान बल्लारी के लोगों से किए गए वादे के अनुसार बल्लारी में जींस परिधान पार्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कर्नाटक कल्याण बोर्ड की ओर से पिछले वर्षों में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले तीन हजार करोड़ रुपए में से केवल 800 करोड़ रुपए मात्र खर्च किए गए थे। इस बार निर्धारित तीन हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त और दो हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं और मुख्यमंत्री ने इसे पूरा खर्च करने का निर्देश दिया है।
अनुदान के वितरण में भेदभाव होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉ. नंजुंडप्पा आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अनुदान वितरित किया जाता है। यदि कहीं भेदभाव है तो उसे ठीक किया जाएगा।
नगर पालिकाओं, नगर परिषदों, नगर पंचायतों में कर्मचारियों की कमी दूर की जाएगी।
मंत्रिमंड़ल में जिले से कोई मंत्री नहीं है, प्रभारी मंत्री नहीं आ रहे हैं और इस जिले की स्थिति को सुनने वाला कोई नहीं है आदि सवालों के जवाब में मंत्री रहीम खान ने कहा कि किसी कारण से जिले से मंत्री पद दूर हुआ है, फिर से बनेंगे।
इस अवसर पर बुडा अध्यक्ष अंजनेयलु, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्लम प्रशांत, जिलाधिकारी, आईजीपी, एसपी, सीईओ और जिला पंचायत एडीसी उपस्थित थे।
