मंत्री जमीर अहमद खान
बल्लारी. आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण तथा बल्लारी और विजयनगर जिलों के प्रभारी मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान ने कहा कि दिसंबर में बल्लारी में आयोजित किया जानेवाला 88वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे कन्नड़ साहित्य परिषद को पूरा सहयोग देंगे।
वे मंगलवार को बेंगलूरु में केंद्र कन्नड़ साहित्य परिषद कार्यालय में आयोजित 88वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी दिनों में कन्नड़ साहित्य परिषद और सरकार समन्वय के साथ काम करेंगे।
कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. महेश जोशी ने अविभाजित बल्लारी जिले में अब तक आयोजित सम्मेलनों की जानकारी दी तथा बैठक को बताया कि 68 वर्षों के बाद बल्लारी में आयोजित हो रहे 88वें अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष के तौर पर बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को सर्वसम्मति से चुना गया है। मंत्री जमीर अहमद खान ने इस चयन की खुले दिल से प्रशंसा की।
जिलाधिकारी प्रशांतकुमार मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन 88वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा तथा इसे सफल बनाएगा।
इस अवसर पर वर्ष 2012 में कन्नड़ साहित्य परिषद के आजीवन सदस्य बने मंत्री को प्रतीकात्मक रूप से विशेष पहचान पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कन्नड़ साहित्य परिषद के मानद सचिव बी.एम. पटेल पांडू, मीडिया समन्वयक एन.एस. श्रीधरमूर्ति, जिला पंचायत के सीईओ मोहम्मद हैरिस सुमैर, पुलिस अधीक्षक डॉ. शोभारानी वी.जे. सहित अन्य उपस्थित थे।