बागलकोट. कूडलसंगम के लिंगायत पंचमसाली पीठ के बसवजय मृत्युंजय स्वामी को शनिवार को बागलकोट के केरूडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सिरदर्द, उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत थी। जांच के बाद उन्हें वार्ड में स्थानांतरित किया गया।
पंचमसाली समाज के कलबुर्गी जिला अध्यक्ष मल्लनगौड़ा पाटिल ने कहा कि भोजन में गड़बड़ी के कारण स्वास्थ्य में हल्का उतार-चढ़ाव हुआ है। भक्तों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, स्वामी स्वस्थ हैं।
डॉ. क्षमिता केरूडी ने बताया कि ईसीजी सहित कई जांच की गई हैं, कोई गंभीर समस्या नहीं है। उन्हें विश्राम की जरूरत है, संभवत: शीघ्र अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
