बीडीसीसी बैंक चुनाव, जारकिहोली की ‘समझौता राजनीति’बीडीसीसी बैंक।

बेलगावी. जिले के प्रतिष्ठित बीडीसीसी बैंक चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुए विधायक एवं बेलगावी मिल्क यूनियन (बेमुल) अध्यक्ष बालचंद्र जारकिहोली अब निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक राजनीति में जुट गए हैं।

शहर के एक निजी होटल में हुई अहम समझौता बैठक में खनापुर विधायक वि_ल हलगेकर, विधान परिषद सदस्य चन्नराज हट्टिहोली और पूर्व सदस्य महांतेश कवटगिमठ के साथ जारकिहोली ने लंबी चर्चा की। आगामी 19 अक्टूबर को होने वाले इस चुनाव में 16 में से कम से कम 12 सीटें जीतने का उनका लक्ष्य है।

निर्विरोध चुनाव की ओर कदम

खनापुर क्षेत्र में वर्तमान निदेशक एवं पूर्व विधायक अरविंद पाटील को निर्विरोध चुने जाने के उद्देश्य से हट्टिहोली को चुनाव से पीछे हटाने में बालचंद्र और मंत्री सतीश जारकिहोली सफल रहे हैं। इस तरह क्षेत्र में टकराव की बजाय समझौता को वरीयता दी गई है।

पार्टी से ऊपर रिश्ते

चुनाव गैर-दलीय स्वरूप का है परन्तु अपने खेमे के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बालचंद्र जारकिहोली अन्य दलों के नेताओं का भी सहयोग ले रहे हैं। हलगेकर और हट्टिहोली को साधकर उन्होंने अरविंद पाटील के निर्विरोध चुनाव की जमीन तैयार कर दी है।

इस अहम समझौता चर्चा में खनापुर ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष बसवराज साणिकोप्पा, नेता प्रमोद कोचरी, संजय कोबल, धनश्री सरदेसाई सहित पीकेपीएस अध्यक्ष भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *