हुब्बल्ली. हाल ही में सम्पन्न हुए श्री जैन राजस्थानी विद्या प्रचारक मंडल – शांति निकेतन स्कूल के चुनाव में भवरलाल सी. जैन की टीम को मिली जीत की खुशी में हुब्बल्ली पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरालाल तातेड ने भवरलाल सी. जैन का बहुमान किया। मंच पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम एम. जैन, प्रदीप सिंघवी, सचिव उत्तम ओ. साटीया, स्कूल के महासचिव भरत एम. भंडारी तथा पूर्व चेयरमैन अमृतलाल पी. जैन उपस्थित थे।
