बदले की राजनीति कर रही है भाजपा, हम ऐसी राजनीति नहीं करतेहुब्बल्ली में शनिवार को गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर का सम्मान करते हुए कांग्रेस नेता।

गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर आरोप लगाया कि मुडा मामले में भाजपा बेवजह राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों की चुनावी रैलियों में इसका जिक्र कर रहे हैं।
शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा और जेडीएस पर निशाना साधते हुए परमेश्वर ने कहा है कि हमें भी राजनीति करनी आती है। हम अब राजनीति करेंगे। भाजपा और जेडीएस बार-बार मुडा मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। जांच करने का मौका देना चाहिए। ऐसा करना छोडक़र रोज-रोज राजनीति करना ठीक नहीं है। भाजपा की ओर से इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस मुद्दे को चुनाव प्रचार में उठा रहे हैं। यह राजनीति नहीं है तो और क्या है। हमें भी राजनीति करनी आती है। हमारी कांग्रेस सरकार इसका प्रभावी जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ बदले की राजनीति नहीं कर रहे हैं। भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। मुडा मामले में पहले ही जांच हो चल रही है। प्रतिपक्ष को सरकार को सलाह और निर्देश देना चाहिए। इसे पार कर राजनीति कर रहे हैं।
डॉ. परमेश्वर ने कहा कि साइट की वापसी को लेकर विपक्षी नेता आर. अशोक को पहले इस्तीफा देना चाहिए। इसके बाद बाकियों के इस्तीफे का सवाल आएगा।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक पुलिस ने बेंगलूरु में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया है परन्तु केंद्रीय सीबीआई समेत सभी एजेंसियां देश में पाकिस्तानियों की मौजूदगी का पता लगाने में विफल रही हैं।
डॉ. परमेश्वर ने कहा कि जातीय जनगणना पर हम मंत्रिमंडल में चर्चा करेंगे। इस पर फैसला बाद में किया जाएगा। 545 पीएसआई उम्मीदवारों का विवाद अदालत में है। यह मामला उलझा हुआ है परन्तु हम इसे जल्द ही सुलझा लेंगे। हुब्बल्ली फ्लाईओवर हादसे में एएसआई अधिकारी की मौत की कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल के दौरे के राज्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मंत्री सतीश जारकिहोली के दिल्ली दौरे को लेकर हो रही चर्चा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस दौरे को विशेष अर्थ देने की जरूरत नहीं है। सतीश जारकिहोली की बेटी सांसद हैं। उनकी बेटी को क्वार्टर की जरूरत है इस कारण वे दिल्ली गए हैं। इस बीच एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। जम्मू-कश्मीर चुनाव रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते वे उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।
इस अवसर पर विधायक प्रसाद अब्बय्या, कांग्रेस नेता अनिलकुमार पाटिल, अल्ताफ हुसैन हल्लूर, अल्ताफ नवाज कित्तूर, जी. देवकी योगानंद, महेंद्र सिंघी, अनवर मुधोल समेत कई नेता उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *