उप्पिनबेटगेरी-धारवाड़ मार्ग पर मनोरंजन के लिए छाता पकड़ कर बस चलाने का मामला
हुब्बल्ली. मौज-मस्ती के लिए वीडियो बनाते हुए बस चलाने वाले उत्तर-पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम के बस चालक और उसी बस के परिचालक को भारी पड़ गया है।
इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर पश्चिम कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक प्रयांगा एम. ने कहा कि बस की छत नहीं टपकने के बाद भी चालक हनुमंत किल्लेदार छाता लेकर बस चलाई थी। वे गैरजिम्मेदारी से बस चला रहे थे, तो इसे बस की परिचालक एच. अनीता ने फिल्माया था। इसके चलते निगम ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है और दोनों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
प्रियांगा ने कहा कि यह वीडियो 23 मई को बनाया गया था और सोशल मीडिया पर तब प्रसारित किया गया जब बस उप्पिनबेटगेरी-धारवाड़ मार्ग पर यात्रा कर रही थी।
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बस की प्रामाणिकता के बारे में धारवाड़ मंडल (डिपो) नियंत्रण अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय तकनीकी अधिकारी और मुख्य तकनीकी अधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने वाहन का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी कि बारिश के कारण चालक की सीट या किसी अन्य हिस्से से बस की छत नहीं टपक रही थी।
बस में कोई यात्री नहीं होने के कारण मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया गया। वाहन की छत लीक होने के संबंध में चालक, परिचालक या यात्रियों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। डिपो नियंत्रण अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि जब चालक से वीडियो के बारे में सफाई ली गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने इसे मनोरंजन के लिए फिल्माया था।
निगम की प्रबंध निदेशक ने रिपोर्ट के आधार पर मंडल नियंत्रण अधिकारी को कर्मचारियों की कर्तव्यहीनता और निगम की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कार्य के चलते चालक-प्रबंधक को निलंबित कर आदेश जारी किया है।