सड़क पर धूल की समस्या से कारोबारी परेशानहुब्बल्ली के चन्नम्मा चौराहा में चल रहा फ्लाईओवर कार्य।

यातायात दबाव, व्यापार प्रभावित

कार्य के नाम पर प्रतिदिन नरक यातना

हुब्बल्ली. कित्तूर रानी चन्नम्मा चौराहा अब अपने पुराने स्वरूप को खोता जा रहा है। पहले यह चौराहा छह से अधिक सडक़ों से जुड़ा था, परन्तु वर्तमान में यहां फ्लाई ओवर निर्माण समेत विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं।

इन कार्यों के कारण चौराहा धूलभरा और अव्यवस्थित हो गया है। निर्माण के लिए सडक़ों को खोदा गया है, भारी लोहे के वस्त्र और सीमेंट की खंभियां रखी गई हैं। सडक़ पार करना या चौराहा पार करना मुश्किल हो गया है और तेज गति से चल रहे वाहनों से दुर्घटना का डर बढ़ गया है।

बैंक कर्मचारी प्रशांत भट ने बताया कि सुबह और शाम के समय यातायात जाम रहता है। सडक़ खोदने के कारण बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं। इस मार्ग पर सैकड़ों निजी वाहन, बसें और दोपहिया एक साथ चलकर यातायात को असहनीय बना रहे हैं। सिग्नल होने के बावजूद उसका कोई प्रभाव नहीं हो रहा है।

होटल और बेकरियों के मालिकों ने कहा कि मूल्यवान व्यापार प्रभावित हो गया है, छोटे दुकानदारों के यहां भी बिक्री नहीं हो रही है।

अधिकारियों, मंत्रियों और सांसद की ओर से निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, परन्तु अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ। चौराहा आसपास और पुराने बस स्टैंड की दुकानों में व्यापार पूरी तरह थम गया है।

युवक राचचप्पा ने बताया कि चन्नम्मा चौराहा में अनधिकृत पार्किंग और मूत्र विसर्जन जैसी समस्याएं भी बढ़ गई हैं, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुलझाना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *