बस से टकराई कार, चालक की मौत

बागलकोट. हुब्बल्ली-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुलगेरी क्रॉस में केएसआरटीसी बस से कार की टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जिला गारंटी अनुपालन समिति अध्यक्ष डॉ. सागर तेक्कन्नवर के तौर पर की गई है।

बताया जा रहा है कि बस को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार बस से जा टकराई। कार खुद डॉ. सागर चला रहे थे और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

डॉ. सागर सेवानिवृत्त प्राचार्य थे और बीलगी तालुक के नागराल गांव के निवासी थे। वे अपने सौम्य स्वभाव से सभी से आत्मीय संबंध रखते थे। सहकारी बैंक की स्थापना की तैयारी में लगे हुए थे और कई सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

दुर्घटना में बस के शीशे टूट गए और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक को हल्की चोटें आईं। केरूर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

केरूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *