बेलगावी। लोकसभा सांसद एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने गुरुवार को बेलगावी जिलाधिकारी मोहम्मद रोशन के साथ सवदत्ती स्थित श्री रेणुका यल्लम्मा देवी मंदिर में जारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी।
केंद्र से मिला 118 करोड़ का अनुदान
मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से विशेष सहायता योजना पूंजी निवेश के लिए राज्य को विशेष सहायता योजना-2024-25 के भाग-III (वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्र का विकास) के अंतर्गत पूंजीगत व्यय 2024-25) 100 करोड़ रुपए और प्रसाद योजना के तहत 18 करोड़ रुपए, इस प्रकार कुल 118 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ है।
सांसद के निर्देश
सांसद जगदीश शेट्टर ने जिलाधिकारी से मंदिर विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्धारित कार्य शीघ्र शुरू और पूर्ण किए जाएं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
जल्द शुरू होंगी परियोजनाएं
जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 10 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य शीघ्र आरंभ किए जा रहे हैं और अन्य परियोजनाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।
