कलबुर्गी. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के नेतृत्व में कलबुर्गी जिले के विधायकों की एक बैठक बुधवार को बेंगलूरु विधानसौध के मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान केकेआरडीबी पर भी चर्चा हुई।
मंत्री प्रियांक खरगे, डॉ. शरणप्रकाश पाटिल, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायरेड्डी, केकेआरडीबी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, विधायक एम.वाई. पाटिल, कनीज फातिमा, अल्लमप्रभु पाटिल उपस्थित थे।