हुब्बल्ली. श्रम और जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने शहर के उणकल झील के सामने हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से संविधान जागरूकता जत्था के उपलक्ष्य में आयोजित मशाल मार्च का शुभारंभ किया।
मशाल जुलूस उणकल झीलके सामने से शुरू हुआ और कित्तूर रानी चेन्नम्मा सर्कल पर समाप्त हुआ। जुलूस में ढोल नृत्य, डांडिया, महिलाओं का ढोल नृत्य, जग्गाली मेला, जांज मेला, लम्बानी नृत्य, यक्षगान वेशधारी, करडी मजलु (भालू नृत्य), भजन मंडली सहित विभिन्न कला मंडलियों ने भाग लिया था। हजारों युवाओं ने मशालें लेकर मार्च किया। संविधान, डॉ. बीआर अंबेडकर के नारे लगाए।
जुलूस में जिलाधिकारी दिव्य प्रभु जीआरजे, हुब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप टी.के., समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक अल्लाहबक्श, हुब्बल्ली शहर के तहसीलदार कलगौड़ा पाटिल, हुब्बल्ली ग्रामीण तहसीलदार प्रकाश होलेप्पगोल, अतिरिक्त तहसीलदार जीवी पाटिल, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सीआर अंबिगेर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के पार्षद, कर्मचारी, नागरिक कार्यकर्ता, छात्रावास वार्डन, छात्र और जनता ने भाग लिया था।
