जवाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के 2 मिनट ठहराव की मांगहुब्बल्ली में गुरुवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना को ज्ञापन सौंपते विधायक महेश टेंगिनकाई, जेडआरयूसीसी के सदस्य महेंद्र सिंघी दपरे हुब्बल्ली मंडल के श्रीसिध्दारूढ़स्वामी हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मगराज भलगट व अन्य।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना को सौंपा ज्ञापन
हुब्बल्ली. दत्रिण पश्चिमी रेलवे (दपरे) उपभोक्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य महेंद्र सिंघी के नेतृत्व में दपरे हुब्बल्ली मंडल के श्रीसिध्दारूढ़स्वामी हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मगराज भलगट ने उत्तर पश्चिमी रेलवे (उपरे) अजमेर मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत पाली जिले के जवाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के 2 मिनट ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि जवाली रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले के फलाना और मारवाड़ जंक्शन के बीच है जो उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल के अधिकार क्षेत्र में आता है। यह कई पड़ोसी गांवों और शहरों को सेवा प्रदान करता है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का जन्म स्थान जीवंद कल्लन गांव जवाली गांव के पास है।
ज्ञापन में जनता की भारी मांग और रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 14707-08 बीकानेर बांद्रा रणकपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या 12479-80 जोधपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट सूर्यनगरी एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या 16507-08 जोधपुर बेंगलूरु एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या 11089-90 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेनों को जवाली रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान करने की मांग की।
जवाली रेलवे स्टेशन के आसपास के गांवों की आबादी 1.50 लाख है, उनमें से अधिकांश अपनी आजीविका कमाने के लिए अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, नासिक, कर्नाटक, हुब्बल्ली, बेंगलूरु जाते हैं। ट्रेन उनका एकमात्र परिवहन साधन है। उन्हें ट्रेन पकडऩे के लिए फालना और मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ता है और उन्हें अधिक किराया देकर टैक्सी से यात्रा करनी पड़ती है। इस रेलवे स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है।
जवाली रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल का पहला स्टेशन है जहां प्लाट फार्म 1-2 के दोनों तरफ पेड़ लगे हुए हैं और लोग इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन कहते हैं। इस स्टेशन पर दोपहर 12.57 बजे से पहले तथा 14.23 बजे के बाद कोई भी रेलगाड़ी नहीं रुकती, जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इस रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर आईजी विद्यापीठ संस्थान है, जहां दूर-दूर से लड़कियां पढऩे आती हैं। रेल सुविधा न होने के कारण उन्हें रानी, फालना जंक्शन पर उतरकर बस व टैक्सी से आना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा हो रही है।
यह स्टेशन रणकपुर जैन मंदिर, आशापुर माता मंदिर, सोनाणा खेतलाजी, कुंभलगढ़ आदि प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी जोड़ता है। अत: जवाली (जाल) स्टेशन पर एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के ठहराव की सुविधा प्रदान करें।
ज्ञापन स्वीकार कर रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने वादा किया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर दबाव बनाकर जवाली रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ठहराव की सुविधा प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश टेंगिनकाई, ऑल कर्नाटक राजस्थान यूथ फेडरेशन के सचिव प्रकाश बाफना, स्थानकवासी जैन संघ हुब्बल्ली के पूर्व कार्याध्यक्ष अशोक कोठारी, भूपेंद्र सिंघवी, ललित सहलोत, संजय भलगट, निर्मल खत्री समेत कई उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *