रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन
होसपेट. भाजपा राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ, कर्नाटक के सह-संयोजक भरत कुमार जैन ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए बेंगलूरु, मैसूर और हुब्बल्ली से राजस्थान के विभिन्न शहरों को दैनिक रेल गाडिय़ां शुरू करने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि पर्याप्त रेल सेवाओं की कमी के कारण हजारों राजस्थानी प्रवासियों को अपने गृह राज्य आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक और राजस्थान के बीच सीधी और लगातार रेल कनेक्टिविटी की एक महत्वपूर्ण मांग है, जो कर्नाटक में बसे राजस्थानी लोगों की बड़ी आबादी के बावजूद पूरी नहीं हो पाई है।
वर्तमान में, बेंगलूरु और जोधपुर के बीच भीलड़ी-जालोर के माध्यम से कोई सीधी रेल सेवा नहीं है, जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है। इसके चलते बेंगलूरु और जोधपुर के बीच भीलड़ी-जालोर के माध्यम से सीधी रेल सेवा शुरू करनी चाहिए।
बेंगलूरु और बाड़मेर वाया हुब्बल्ली, पुणे और भीलडी-जालोर ट्रेन संख्या 14805/06 वर्तमान में सप्ताह में केवल एक बार संचालित होती है। अधिक मांग के कारण, यात्री अक्सर आरक्षण सुरक्षित करने में असमर्थ होते हैं। इस ट्रेन को साप्ताहिक सेवा से त्रि- साप्ताहिक सेवा में परिवर्तित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त बेंगलूरु से जोधपुर के लिए भीलडी-जालोर के रास्ते एक नई सीधी ट्रेन शुरू करनी चाहिए।
ट्रेन संख्या 06557/06558 बंगलूरु-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-जालोर,ट्रेन संख्या 06281/06282 मैसूर-अजमेर वाया वडोदरा रतलाम, ट्रेन संख्या 06533/06534 मैसूर-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-फालना, ट्रेन संख्या 07333/07334 हुब्बल्ली-अहमदाबाद (वटवा) को नियमित कर उन्हें स्थायी करना चाहिए।
कर्नाटक में प्रवासी राजस्थानियों की बढ़ती आबादी
अनुमान है कि 30 लाख से ज़्यादा राजस्थानी प्रवासी कर्नाटक में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। त्योहारों, शादियों और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान, अपर्याप्त रेल सेवाओं के कारण राजस्थान की यात्रा बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
बेंगलूरु से जोधपुर के लिए भीलड़ी-जालोर के रास्ते एक नई सीधी ट्रेन शुरू करनी चाहिए। मौजूदा साप्ताहिक ट्रेन (14805/06) को त्रि-साप्ताहिक सेवा में परिवर्तित करना चाहिए।
ट्रेन संख्या 06557/06558 बेंगलूरु-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-जालोर, ट्रेन संख्या 06281/06282 मैसूर-अजमेर वाया वडोदरा रतलाम, ट्रेन संख्या 06533/06534 मैसूर-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-फालना, ट्रेन संख्या 07333/07334 हुब्बल्ली-अहमदाबाद (वटवा) को स्पेशल से स्थायी करनी चाहिए।
कर्नाटक की राजधानी को राजस्थान से जोडऩे वाली दैनिक ट्रेन सेवाएं शुरू करनी चाहिए।
