विकास कार्यों में विभागीय समन्वय जरूरीहुब्बल्ली के वार्ड 72 में सडक़ विकास कार्यों का भूमिपूजन करते विधायक प्रसाद अब्बय्या।

विधायक प्रसाद अब्बय्या ने अधिकारियों को दी चेतावनी

हुब्बल्ली के वार्ड 72 में सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

हुब्बल्ली. विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि विभागों के बीच समुचित समन्वय से ही विकास कार्य प्रभावी रूप से पूरे किए जा सकते हैं। वे वार्ड संख्या 72 के कटगर ओणी और कर्जगी ओणी में आंतरिक सडक़ निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थे। ये कार्य 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से शुरू किए जा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि समन्वय की कमी के कारण कई परियोजनाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। विशेषकर सीसी रोड, नालों और पाइपलाइन से जुड़े कार्यों में पूर्व तैयारी आवश्यक है। उन्होंने 24गुणा7 जल आपूर्ति योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सडक़ों की खुदाई से मार्गों की स्थिति बिगड़ रही है। यदि यह स्थिति बनी रही, तो संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नालों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए और कंक्रीट सडक़ों के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि शीघ्र मंजूर की जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद लोकेश गुंजाळ, आरिफ दोड्डमनी, स्थानीय नेता खादर अली जमादार, बाबा धारवाड़, सैय्यद अली मुल्ला, मुस्ताक अत्तार और अधिकारी ब्रह्मलिंगेश्वर व हुलिगाशी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *