विधायक भीमन्ना नायक ने किया उद्घाटन
सिरसी. तालुक के भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के लिए भूमि सुरक्षा परियोजना सोमवार को शहर के मिनी विधान सौध में शुरू की गई।
विधायक भीमन्ना नायक ने भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण योजना का उद्घाटन कर कहा कि इस दौरान बनाए गए भूमि दस्तावेज हमेशा के लिए रहने चाहिए, तुरंत उपलब्ध होने चाहिए और उनमें संशोधन की अनुमति नहीं होनी चाहिए इस उद्देश्य के लिए भूमि सुरक्षा योजना लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि तालुक में लगभग 3.31 लाख रिकॉर्ड 100 दिनों में स्कैन किए जाएंगे। इसे राज्य के 31 जिलों के 31 तालुकों में लागू किया जाएगा। सिरसी ने पहले चरण में कार्यान्वयन शुरू किया है।
तहसीलदार श्रीधर मुंदलमनी ने कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना को क्रियान्वित किया है। इसके लिए सरकार 14 लाख रुपए देगी। 10 कम्प्यूटरों के जरिए 10 डाटा ऑपरेटरों को आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपर्णा रमेश, ग्रेट 2 तहसीलदार डीआर बेल्लिमने, रमेश हेगड़े और अन्य उपस्थित थे।
