हुब्बल्ली. कुंदगोल तालुक के गौडगेरी की महिलाओं ने गांव में निर्माणाधीन द्यामव्वा देवी मंदिर के मीनार निर्माण के लिए 1.10 लाख रुपए गृहलक्ष्मी योजना निधि एकत्र कर दान की।
मंदिर समिति के सदस्य उद्दनगौड़ा सन्नगौडर ने बताया कि द्यामव्वा देवी मीनार के निर्माण के लिए कई लोगों ने स्वेच्छा से दान दिया है। गांव की कई महिलाएं गृहलक्ष्मी योजना से हर महीने 2,000 रुपए दान कर रही हैं और 1.10 लाख रुपए एकत्र हुए हैं।
यल्लव्वा मत्तूर ने कहा कि सभी महिलाओं ने मंदिर के निर्माण के लिए गृहलक्ष्मी योजना की एक महीने की राशि दान करने का निर्णय लिया है। अधिकांश महिलाएं पहले ही दान दे चुकी हैं, और कई महिलाएं देंगी।
पंच गारंटी योजना की तालुक इकाई के अध्यक्ष शिवानंद बेंतूर ने कहा कि राज्य सरकार की पांच गारंटी योजनाएं कई लोगों के लिए सहायता का स्रोत बनी हुई हैं। यह अच्छी बात है कि महिलाएं परिवार के भरण-पोषण और सामाजिक कार्यों के लिए योजना की राशि दान कर रही हैं।