जन्मदिन की दी बधाई
हुब्बल्ली. शहर में मंगलवार को जैन समाज के युवाओं ने जानेमाने मनोचिकित्सक डॉ. आनंद पांडुरंगी को जन्मदिन की दी बधाई दी और उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर अशोक अमीनगढ़, ललित सी. जैन, हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल भाजपा उपाध्यक्ष नागराज मराठे, राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ उत्तर कर्नाटक भाजपा के सुरेश सी. जैन, आरएसएस सेवा भारती ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत जैन, राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ उत्तर कर्नाटक भाजपा युवा अध्यक्ष राम शर्मा आदि उपस्थित थे।