यातायात बाधित
बागलकोट. पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण हिडकल जलाशय से बड़ी मात्रा में पानी घटप्रभा नदी में बह रहा है, जिससे मुधोल तालुक के ब्रिज एवं बैराज डूबने से जन यातायात बाधित हो गया है।
मिर्जी-महालिंगपुर लिंक रोड पर ब्रिज एवं बैराज के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे फिलहाल वाहनों के आवागमन में कोई बाधा नहीं हुई है। हालात ऐसे ही रहे तो शाम या कल तक यातायात बंद होने की आशंका है।
जिरगाल के पास ब्रिज एवं बैराज पर बड़ी मात्रा में पानी तेजी से बह रहा है और एहतियात के तौर पर इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब घाटप्रभा नदी के फिर से उफान पर आने की चेतावनी दी गई है।
