यादगीर. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 32 वर्ष से अधिक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ वाहन चालक गुरुनाथ को सोमवार को विभागीय कर्मचारियों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
यादगीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में आयोजित समारोह में वरिष्ठ सहायक निदेशक सुलेमान डी. नदाफ ने गुरुनाथ को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
गुरुनाथ 1992 में वाहन चालक के पद पर नियुक्त हुए थे और उन्हें कलबुर्गी, रायचूरु एवं बल्लारी में सेवा देने का अनुभव है। उन्हें वरिष्ठ वाहन चालक के पद पर पदोन्नत किया गया था और 32 वर्ष सेवा देने के बाद वे यादगीर से सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर पत्रकार, परिवार के सदस्य, रवि मिरस्कर, भीमन्ना नायक, लक्ष्मी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।