हुब्बल्ली. धारवाड़ तालुक के हेब्बल्ली गांव के किसान ईरन्ना करिकट्टी ने सूखे की छाया को दूर करने की प्रार्थना करते हुए उलवी चेन्नबसवेश्वर मंदिर तक बैलगाड़ी उठाकर यात्रा शुरू की।
वे हर साल बैल के बैलगाड़ी लेकर उलवी जाते हैं परन्तु इस बार गंभीर सूखे के चलते अ‘छी बारिश और फसल के लिए प्रार्थना करते हुए हेब्बल्ली से उलवी तक तक अपने कंधों पर बैलगाड़ी उठाकर पदयात्रा की।
उलवी चेन्नबसवेश्वर मंदिर जात्रा महोत्सव 24 फरवरी को होगा, इस बीच किसान ईरन्ना 80 किलो की बैलगाड़ी कंधे पर लेकर पैदल उलवी पहुंचेे। “चेन्नबसवेश्वर विजयी हो… हर हर महादेव” कहकर हेब्बल्ली गांव के अन्य युवाओं ने युवा किसान ईरन्ना करिकट्टी का साथ दिया।
सूखे की छाया को दूर करने के लिए इस तरह से बैलगाड़ी कंधे पर उठाकर चलने वाले किसान की भक्ति ने सभी का ध्यान खींचा है। इस अनोखी तरह की पदयात्रा के उलवी पहुंचने पर विशेष पूजा की गई और परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने इस पदयात्रा में साथ दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *