प्रशासन ने जारी की चेतावनी
बीदर. जिले के करंजा और कलबुर्गी जिले के अमरजा जलाशयों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि करंजा जलाशय किसी भी समय अपनी अधिकतम क्षमता पर पहुंच सकता है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जैसे ही जलाशय पूरा भर जाएगा, उसके गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ा जाएगा।
कलबुर्गी जिले के अमरजा बेसिन में भी पानी का भारी प्रवाह जारी है और जलाशय अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच चुका है। अतिरिक्त पानी पहले से ही नदी में छोड़ा जा रहा है।
ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील
सिंचाई विभाग ने करंजा और अमरजा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे नदी में न उतरें, कपड़े न धोएं, तैराकी न करें और मवेशियों को पानी पिलाने से बचें। बाढ़ की स्थिति में लोग अपने परिवार, पशुओं और संपत्ति को लेकर ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
अभी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दोनों बेसिनों में आने वाले दिनों में और भारी बारिश हो सकती है, जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है और बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने किसानों और आम जनता से अपनी संपत्ति और सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है।
