हुब्बल्ली. शहर के दादावाड़ी में सोमवार को साध्वी सूर्यप्रभा, पूर्णप्रभा की निश्रा एवं संघ के सदस्यों की उपस्थिति में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ हुब्बल्ली का गठन हुआ।
नवकार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश बाफना ने कहा कि उनकी अध्क्षता में संघ का गठन हो रहा है, इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है।
इस मौके पर प्रकाश छाजेड़, लालचंद टिमरेचा, मोहन कांकरिया, मोहन बाफना, लूणचंद वडेरा, सुरेश गुलेच्छा, केवलचन्द मालू, प्रवीण बाफना, जेठमल संकलेचा, मनोज मालू, पारसमल भंसाली, लूणचंद कांकरिया, प्रकाश लुंकड़, जयंतिलाल श्रीश्रीमाल झोटा, पंकज ओस्तवाल, मनोज चोपड़ा, मूलचंद जीरावला, पारस कवाड, प्रवीण छाजेड़, ललित गुलेच्छा, प्रकाश मांडोत, कुशाल ओस्तवाल रमेश ललवाणी समेत कई उपस्थित थे।
ट्रस्टी मांगीलाल बंदामुथा ने मंच का संचालन किया। इसके बाद संघ के सदस्यों ने विचार व्यक्त किया। अंत में बाबूलाल संकलेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।