खानापुर (बेलगावी जिला). महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला वेंगुर्ला तालुक के शिरोडा के वेलागर बीच पर नाव डूबने की घटना में मृतकों की संख्या चार हो गई है। शुक्रवार रात तीन शव बरामद हुए थे, जबकि शनिवार सुबह एक और व्यक्ति ने अंतिम सांस ली।
नाव हादसे में गुम हुए चार अन्य लोग सुरक्षित लौट आए।
खानापुर तालुक के लोंडा गांव के एक ही परिवार के आठ सदस्य 2 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टियों के लिए बीच पर गए थे। नाव में सैर के दौरान यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान इरफान इसहाक कित्तूर (35), उनकी पत्नी फरिना इरफान कित्तूर (31), पुत्र इबाद इरफान कित्तूर (12) और इरफान के भाई का पुत्र इकवान इमरान कित्तूर (15) के तौर पर की गई है।
इमरान इसहाक कित्तूर (37), जबिन इमरान कित्तूर (32), इजान इमरान कित्तूर (10) और इस्रा इमरान कित्तूर (17) सुरक्षित लौटे हैं।
खानापुर पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी अस्पताल में भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव लोंडा गांव लाया गया।