गौरी गणेश उत्सव, केकेआरटीसी की ओर से 290 अतिरिक्त बसेंकेकेआरटीसी की प्रबंध निदेशक डॉ. बी. सुशीला।

कलबुर्गी. गौरी गणेश उत्सव के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कल्याण कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (केकेआरटीसी) ने घोषणा की है कि रोजाना चलने वाली 199 बसों के अलावा 290 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

त्योहार के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए 21 से 25 अगस्त तक तालुक एवं जिला मुख्यालयों से बेंगलूरु व अन्य प्रमुख स्थलों के लिए तथा 22, 23, 25 और 26 अगस्त को बेंगलूरु से केकेआरटीसी के विभिन्न क्षेत्रों की ओर 290 अतिरिक्त बसें चलेंगी।

यात्रियों से अपील करते हुए केकेआरटीसी की प्रबंध निदेशक डॉ. बी. सुशीला ने कहा कि जनता को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। त्योहार समाप्त होने के बाद 27 से 30 अगस्त तक केकेआरटीसी क्षेत्र के सभी जिलों से बेंगलूरु व अन्य स्थानों के लिए यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *