जुड़वां शहरों में उचित जल आपूर्ति को दें प्राथमिकतागदग जिला प्रशासनिक भवन के सभागार में जल आपूर्ति संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री एच. के. पाटिल।

मंत्री एचके पाटिल ने हर तीन दिन में एक बार पानी की आपूर्ति के दिए निर्देश

गदग. जिला प्रभारी मंत्री एच. के. पाटिल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गदग-बेटगेरी जुड़वां शहर के नागरिकों को उचित और नियमित जल आपूर्ति को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही हर तीन दिन में एक बार पानी की आपूर्ति अनिवार्य रूप से करनी चाहिए।

गदग जिला प्रशासनिक भवन के सभागार में जल आपूर्ति संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता को प्राथमिकता देनी चाहिए। अनावश्यक जल बर्बादी रोकने के साथ, जरूरतमंद क्षेत्रों में उचित जल आपूर्ति के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रोज रात नदी से जैकवेल के माध्यम से पानी टैंकों में संग्रहित कर फिर सुबह-सुबह वार्ड-वार पानी वितरण करना चाहिए।

जल वितरण की निगरानी व सुधार

मंत्री पाटिल ने कहा कि नगर परिषद की ओर से नियुक्त वाल्मैन (जल वितरण कर्मचारी) और सुपरवाइजरों को बदलना जरूरी है। उन्हें नए सिरे से सडक़ों और वार्डों का आवंटन देकर जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए ताकि जल आपूर्ति बेहतर हो सके।

100 दिन में सुधार का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि हम सभी को जल आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों पर विश्वास करना चाहिए। हमें भरोसा है कि अगले 100 दिनों में स्थायी और सुचारु जल व्यवस्था लागू हो सकेगी। 1 नवंबर को फिर बैठक आयोजित कर जल संकट की समीक्षा की जाएगी।

विशेष इंजीनियर की नियुक्ति

मंत्री ने निर्देश दिए कि जल आपूर्ति प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित करने के लिए जुड़वां शहरों में विशेष इंजीनियर नियुक्त किया जाए और लीकेज रोकने के लिए पाइप और वॉल्व की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए।

नगर परिषद और योजना निदेशकों को जिम्मेदारी

उन्होंने निर्देश दिया कि नगर परिषद के आयुक्त को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। शहरी विकास प्रकोष्ठ के योजना निदेशक को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।

जिलाधिकारी सी. एन. श्रीधर ने कहा कि पहले ऊंचे इलाकों में जल आपूर्ति करनी चाहिए और फिर निचले इलाकों को पानी आपूर्ति करनी चाहिए।

इस बैठक में गदग-बेटगेरी शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अकबर साब बाबरजी, प्रभु बुरुबुरे, सिद्धू पाटिल, अशोक मंदाली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत एस, जिला पुलिस अधीक्षक रोहन जगदीश, नगर विकास कोश के योजना निदेशक बसवनगौड़ा, नगर परिषद आयुक्त राजाराम पवार सहित अन्य अधिकारी, वाल्मैन और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *