संगठन मजबूत होने पर ही मिल सकती है सरकारी सुविधाएंहुब्बल्ली के कृषि सहकारी संघ में स्व. एजे मुधोल समर्थक संघ और भवन एवं अन्य निर्माण कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम।

बाबाजान मुधोल ने कहा
हुब्बल्ली. राष्ट्रीय अहिंदा संगठन के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष बाबाजान मुधोल ने कहा कि यह सराहनीय है कि श्रमिक दूसरों के लिए शारीरिक श्रम करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
वे स्थानीय कृषि सहकारी संघ में स्व. एजे मुधोल समर्थक संघ और भवन एवं अन्य निर्माण कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त कर आर्थिक तौर पर विकास करना चाहिए। फर्जी कार्डों को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए और बोर्ड की ओर से विकसित डेटा में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों को मौका देना चाहिए। तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए।
बाबाजान मुधोल ने कहा कि तकनीकी समस्या के दौरान आवेदन नहीं कर पाए श्रमिकों को आवेदन करने की अनुमति देनी चाहिए और वास्तविक निर्माण श्रमिकों को कार्ड उपलब्ध करना चाहिए।
अब्दुल रहमान नदाफा ने कहा कि वास्तविक निर्माण श्रमिक बहुत कम पंजीकृत हैं। ज्यादातर फर्जी श्रमिक ही सरकारी लाभ उठा रहे हैं। वास्तविक श्रमिकों को सुविधाएं मिलनी चाहिए।
कल्लप्पा पुडकलकट्टी, बाबा मोहिद्दीन चौधरी, अब्दुल रहमान चोरम्मनवर ने विचार व्यक्त किया। श्रमिक संघ का उद्घाटन कर संघ के सदस्यों को श्रमिक कार्ड का वितरित किया गया।
वीआर परांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एआईटीसी अध्यक्ष बीए मुधोल, महावीर अष्टगी, रामलिंगप्पा नवलगुंद, सोमय्या ईरय्यनवर, उपाध्यक्ष नन्नेसाब कुडची, सदस्य बसवराज हुल्लेनवर, हाशिमपीर दोडवाड, इलियास पटेल, आसिफ शेखसनदी, मकतुम हुसैन मुनवल्ली, अब्दुल रहमान हनुमनहाल, कुतुबुद्दीन समेत कई उपस्थित थे।
फकीरप्पा मडिवालर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *