राज्यपाल ने केकेआरडीबी की 5,000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना को दी मंजूरीराजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करते केकेआरडीबी के अध्यक्ष डॉ. अजयसिंह।

कलबुर्गी. कल्याण कर्नाटक क्षेत्रीय विकास बोर्ड (केकेआरडीबी) की वर्ष 2025-26 के लिए 5,000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना को राज्यपाल थावरचंद गेलहोत ने शुक्रवार को मंजूरी दी है।

केकेआरडीबी के अध्यक्ष डॉ. अजय धर्मसिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने बोर्ड की कार्ययोजना को मंज़ूरी देकर फाइल राजभवन भेज दी थी। राज्यपाल ने तुरंत इस फाइल पर हस्ताक्षर किया है। इससे बोर्ड को कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में और अधिक विकास परियोजनाएं शुरू करने में सुविधा होगी।

उन्होंने ने कहा कि इस बार वर्ष 2025-26 के लिए विधायकों, सांसदों और मंत्रियों सहित 10 मई को हुई बोर्ड की बैठक में 5,000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई थी। राज्यपाल ने जुलाई के तीसरे सप्ताह में ही इसे मंजूरी दे दी है।। डॉ. नंजुंडप्पा रिपोर्ट के अनुसार, सूक्ष्म और वृहद योजनाओं के अंतर्गत अनुदान आवंटन के विवरण सहित यह कार्ययोजना है, जिसमें सीडीआई सूचकांक की पहचान की गई है।

डॉ. अजयसिंह ने कहा कि बोर्ड के नियमों के अनुसार तैयार की गई यह कार्ययोजना जनसंख्या और राज्य की बजट की सीमाओं के अनुरूप है। वित्त विभाग ने 5,000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार करने की अनुमति दी थी। केकेआरडीबी की इस कार्ययोजना पर जुलाई में ही हस्ताक्षर करके, राज्यपाल ने कल्याण कर्नाटक की प्रगति को नई गति देने का एक नया अवसर प्रदान किया है।

केकेआरडीबी के अध्यक्ष डॉ. अजयसिंह स्वयं राजभवन जाकर राज्यपाल से बातचीत की और उनका आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *