हुब्बल्ली. शहर दौरे पर आए पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद जैन कटारिया का ऑल कर्नाटक राजस्थान युथ फेडरेशन स्वागत कर सम्मानत किया।
इस अवसर पर दपरे जेडआरयूसीसी सदस्य महेंद्र सिंघी, श्री सिध्दारूढ़ स्वामी हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मगराज भलगट, ऑल कर्नाटक राजस्थान युथ फेडरेशन के सचिव प्रकाश बाफना आदि उपस्थित थे।
