हुब्बल्ली को ग्रीन एवं क्लीन सिटी बनाने में सहयोग देंहुब्बल्ली के केश्वापुर स्थित एसटी भंडारी सभाग्रह में सोमवार शाम को आयोजित ऑल कर्नाटक राजस्थानी युथ फेडरेशन (एकेआरवाईएफ) हुब्बल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक महेश टेगिनकाई का सम्मान करते हुए एकेआरवाईएफ के पदाधिकारी।

विधायक महेश टेंगिनकाई ने की अपील

ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन का शपथ ग्रहण समारोह

हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा हुब्बल्ली को ग्रीन एवं क्लीन सिटी बनाने के लिए संघ संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दिशा में ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन को संपूर्ण सहयोग देना चाहिए।

वे शहर के केश्वापुर स्थित एसटी भंडारी सभाग्रह में सोमवार शाम को आयोजित ऑल कर्नाटक राजस्थानी युथ फेडरेशन (एकेआरवाईएफ) हुब्बल्ली के शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हुब्बल्ली अहमदाबाद, जोधपुर हवाई सेवा को फिर से शुरू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और शीघ्र हवाई सेवा शुरू की जाएगी। हुब्बल्ली में औद्यागिक क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

टेंगिनकाई ने कहा कि सामाजिक कार्य में जैन समाज हमेशा अग्रसर रहता है। जैन समाज और एकेआरवाईएफ के सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। जैन समाज के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। जमीन, सीए भू खंड दिया जाएगा।

एकेआरवाईएफ के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बाफना ने कहा कि अब पानी बिक रहा है, आने वाले समय में हवा भी बिकेगी, इसलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। हमारा लक्ष्य पर्यावरण की रक्षा करना है। भगवान महावीर के सिध्दातों को आत्मसात करते हुए हर जीव की सेवा की जाएगी। ग्रीन हुब्बल्ली शहर, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य और शिक्षा को नि:शुल्क करना चाहिए। जिस देश में स्वास्थ्य और शिक्षा नि:शुल्क है, उस देश की जीडीपी अधिक है।

एकेआरवाईएफ के सचिव मगराज भलगट ने कहा कि यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है, एक वादा है जिसे हम पूरे मन, निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लेते हैं। हम पर भरोसा जताने वाले सभी सदस्यों और लोगों के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे और पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हम सभी के साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रतिबद्ध हैं।

महावीर लिंब सेंटर हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र सिंघी ने कहा कि एकेआरवाईएफ के हर कार्य में सहयोग दिया जाएगा।
एकेआरवाईएफ के पूर्व अध्यक्ष गौतम भूरट, भरत भंडारी, प्रवीण मुणोत, कोषाध्यक्ष महावीर श्रीश्रीमाल, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उकचंद बाफना, मरुधर संघ के उपाध्यक्ष इंदरचंद चव्हाण, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा हुब्बल्ली के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने विचार व्यक्त किया।

इन्होंने शपथ ग्रहण किया

निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण मुणोत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बाफना को शपथ दिलाई। प्रकाश बाफना ने भूपेश जैन, प्रवीण देवड़ा को उपाध्यक्ष, मगराज भलगट को सचिव, केसरिचन्द गोलछा को सह सचिव, महावीर श्रीश्रीमाल को कोषाध्यक्ष, रायचन्द जैन, अशोक ओस्तवाल, विक्रम जैन को निदेशक पद की शपथ दिलाई।

इनका किया सम्मान

विधायक ने सभी पदाधिकारियों का एकेआरवाईएफ का बैज लगाकर सम्मान किया। आनंद बैद, अनिल सुराणा, दिलीप पोरवाल, दिलीप कोठरी, दलीचंद कोठारी, पारस पगारिया, प्रकाश लुंकड़, पोखरचंद राठौड़, शेषमल जैन, योगेश जैन का सम्मान किया गया। पुखराज कवाड़, गौतम भूरट को सलाहकार नियुक्त कर बैज लगाकर सम्मान किया गया।

दायित्व हस्तांतरण

पूर्व अध्यक्ष प्रवीण मुणोत ने प्रकाश बाफना को संस्थान के दायित्व का हस्तांतरण किया। एकेआरवाईएफ के पूर्व अध्यक्ष, अतिथियों का शाल, माला, गुलदस्ते के जरिए सम्मान किया गया।

शिक्षा आशीर्वाद योजना के तहत भवरी देवी सवलचंद बाफना की स्मृति में मूलचंद प्रकाश बाफना ने दो जरूरतमंद छात्रों को चेक दिया।

कन्या मंडल के नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रकाश बाफना ने स्वागत किया। केसरिचन्द गोलछा ने कार्यक्रम का संचालन किया। अशोक ओस्तवाल ने आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *