रायचूर. राज्य सरकार के स्वामित्व वाली हट्टी गोल्ड माइन (हट्टी सोने की खान) कंपनी ने वर्तमान वर्ष के अर्धवार्षिक लक्ष्य से 9 किलोग्राम अधिक सोने का उत्पादन किया है।
अप्रेल से सितंबर 2024 तक सोने के उत्पादन का लक्ष्य 752 किलो था, परन्तु 761 किलो सोने का उत्पादन हुआ है। यानी लक्ष्य से 9 किलो ज्यादा सोना उत्पादन कर उपलब्धि हासिल की है।
अप्रेल में 9.43 किग्रा, जून में 8.64 कि.ग्रा, जुलाई में 16.51 कि.ग्रा और सितंबर में 24.2 कि.ग्रा लक्ष्य से अधिक उत्पादन हुआ है परन्तु मई माह के दौरान लक्ष्य में 27.71 किलोग्राम और अगस्त माह में 15.16 किलोग्राम कम उत्पादन हुआ है।
अयस्क उत्पादन में झटका
पिछले छह महीनों में सोने के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपनी को केवल अयस्क उत्पादन में झटका लगा है। इस अवधि में 3.80 लाख मीट्रिक टन अयस्क के लक्ष्य में से 3.1378 लाख मीट्रिक टन अयस्क का उत्पादन किया गया है।