भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने की मांग
भाजपा नेताओं ने मंजनाथ स्वामी के दर्शन कर विशेष सेवा अर्पित की
मेंगलूरु. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि श्री क्षेत्र धर्मस्थल और अण्णप्पा स्वामी को लेकर फैलाए जा रहे अपप्रचार से असंख्य भक्तों में भ्रम का वातावरण उत्पन्न हुआ है। चल रही जांच के बीच हो रहे इस दुष्प्रचार पर सरकार को तुरंत रोक लगानी चाहिए।
वे रविवार को श्री क्षेत्र धर्मस्थल पहुंचे और श्री मंजनाथ स्वामी के दर्शन कर विशेष सेवा अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा एसआईटी जांच का स्वागत करती है, परन्तु यह जांच पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। एसआईटी जांच की अंतरिम रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने साजिश का उल्लेख किया है, परन्तु इस साजिश से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। जांच में यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि इस षड्यंत्र के पीछे कौन है। राज्य सरकार अपप्रचार पर रोक लगाने के बजाय खुद दुष्प्रचार में शामिल हो रही है।
पूर्व मंत्री सीटी रवी ने कहा कि जांच पर सवाल नहीं है, परन्तु जो लोग अपप्रचार फैला रहे हैं और जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, उनकी पृष्ठभूमि की भी जांच होनी चाहिए। शव दफनाने का मामला काल्पनिक है। इतनी खुदाई के बावजूद कुछ नहीं मिला। इससे स्पष्ट है कि पूरा मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र है और इसके पीछे आस्था को ठेस पहुंचाकर लाभ लेने की साजिश छिपी हुई है।
डॉ. वीरेंद्र हेग्गड़े से की मुलाकात
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के नेतृत्व में नेताओं के एक शिष्टमंडल ने धर्मस्थल पहुंचकर श्री मंजनाथ स्वामी के दर्शन किए और धर्माधिकारी डॉ. वीरेंद्र हेग्गड़े से मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रमुख नेता छलवादी नारायण स्वामी, कैप्टन ब्रजेश चौटा, हरीश पूंज, भागीरथी मुरुल्य, भरत शेट्टी, वेदव्यास कामत, राजेश नायक, यशपाल सुवर्णा, गुर्मे सुरेश शेट्टी, गुरुराज घंटिहोळी, एस.आर. विश्वनाथ, धनंजय सर्जी, किशोर कुमार बोट्याड़ी, किरण कोड्गी, प्रताप सिंह नायक, उमानाथ कोट्यान, रविकुमार, मैसूर विधायक श्रीवात्सव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
