बेलगावी. भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण के अनुरूप, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नई मुडलगी शाखा का उद्घाटन किया। शाखा का उद्घाटन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक लक्ष्मण एस. उप्पार ने किया।
इस अवसर पर शिवबोधरंग सिद्ध संस्थान मठ, मुडलगी के दत्तात्रेयबोध स्वामी तथा बेलगावी की क्षेत्रीय प्रमुख आरती रौनियार, उप क्षेत्र प्रमुख ज्ञानेश कुमार, परिचालन विभाग प्रमुख नागराज पाटील, आरएलपी प्रमुख धरेप्पा कुड़ची व शाखा प्रबंधक शरणबसवा, अन्य बैंक अधिकारी और 300 से अधिक लोग मौजूद थे।