16 लाख रुपए की लागत से बने दो सार्वजनिक शौचालय अब तक बंद
महिला-पुरुष दोनों परेशान, पंचायत पर सवाल
रट्टीहल्ली (हावेरी). तहसील मुख्यालय रट्टीहल्ली में निर्मित दो सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन न होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन 2023-24 के अंतर्गत लगभग 16 लाख रुपए की लागत से बने ये शौचालय एक वर्ष से अधिक समय से बंद पड़े हैं।
नगरवासियों का कहना है कि पंचायत कार्यालय के सामने स्थित पुराना शौचालय गंदगी और दुर्गंध से भरा है, जबकि नए शौचालयों के आसपास झाडिय़ां उग आई हैं और भवन जर्जर होने लगा है। बस स्टैंड के पास बने शौचालय की दीवारें पेड़ की जड़ों से कमजोर हो रही हैं, वहीं राणेबेन्नूर रोड पर बने दूसरे शौचालय की स्थिति भी दयनीय है।
महिलाओं की स्थिति और गंभीर
महिला नागरिकों की समस्या और भी गंभीर है। प्रमुख चौकों—भगतसिंह सर्कल, शिवाजी सर्कल आदि पर शौचालय न होने से महिलाएं खुले में जाने को मजबूर हैं। बेल्लद पेटे में निर्मित महिला शौचालय भी देखरेख के अभाव में टूटे दरवाजों के साथ अनुपयोगी बना हुआ है।
नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शौचालयों को चालू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। लोगों का कहना है कि तहसील मुख्यालय में शौचालय व्यवस्था का अभाव प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
शीघ्र जनता के उपयोग के लिए खोला जाएगा
शौचालयों के लिए सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए धन की कमी थी, इसी कारण उद्घाटन नहीं हो सका। शीघ्र ही अतिरिक्त अनुदान प्राप्त कर इन्हें जनता के उपयोग के लिए खोला जाएगा।
–संतोष चंद्रिकेरे, मुख्याधिकारी, नगर पंचायत

