आम आदमी में बचत की भावना बढ़ाएं

डाकघर उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह

कलबुर्गी. डाक विभाग के उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार ने कहा कि डाकघरों को आम आदमीयों को छोटी बचत के महत्व से अवगत कराना चाहिए और उनमें बचत की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।

वे मंगलवार को कलबुर्गी में डाक अधीक्षक कार्यालय की ओर से आयोजित वर्ष 2024-25 के लिए डाक कार्यालय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह के उद्घाटन कर डाक कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग को आधुनिक दुनिया के साथ तालमेल बिठाने और आम आदमी के लाभ के लिए काम करने की आवश्यकता है। इसलिए, डाकघरों को सभी सेवाएं प्रदान करने वाला एक एकीकृत केंद्र बनने की आवश्यकता है। डाक कर्मचारियों को भी अच्छी जीवनशैली अपनानी चाहिए और स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कलबुर्गी संभागीय डाक अधीक्षक आर. अशोक ने कहा कि छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव आम आदमी को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आज वितरित किए गए पुरस्कार प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह कर्मचारियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार करेंगे। विभाग के उत्थान के लिए सभी को समन्वय से कार्य करना चाहिए।
स्थानीय सहायक डाक अधीक्षक आर.के. उमाराणी ने प्रास्ताविक भाषण दिया।

इस अवसर पर, डाक विभाग की विभिन्न सेवाएं प्रदान करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले कलबुर्गी जिले के 52 डाक कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया था। डाक निरीक्षक नवीन सिंह ने स्वागत किया। अश्विनी एवं चंद्रकांत सलोटगी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुरेश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *